Posts

Showing posts from October, 2018

मंदी क्यो(Why recession) ?

Why recession? मंदी क्यों है व्यापार में ? बर्तन का व्यापारी परिवार के लिये जूते ऑनलाइन खरीद रहा है.... जूते का व्यापारी परिवार के लिये मोबाइल ऑनलाइन खरीद रहा है.... मोबाइल का व्यापारी परिवार के लिए कपडे ऑनलाइन खरीद रहा है.... कपड़े का व्यापारी परिवार के लिये घड़ी ऑनलाइन ख़रीद रहा है.... घडी का व्यापारी बच्चों के लिए खिलोने ऑनलाइन ख़रीद रहा है... खिलोने का व्यापारी घर के लिये बर्तन ऑनलाइन खरीद रहा है ... !!! ये सब रोज सुबह अपनी-अपनी दुकान खोल कर अगरबत्ती लगा कर भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि आज धंधा अच्छा हो जाये। कहाँ से होगी बिक्री ?? खरीददार आसमान से नहीं आते हम ही एक दूसरे का सामान खरीद कर बाजार को चलाते हैं क्योंकि हर व्यक्ति कुछ न कुछ बेच रहा है और हर व्यक्ति खरीददार भी है । ऑनलाइन खरीदी करके आप भले 50-100 रु की एक बार बचत कर लें लेकिन इसके नुक्सान बहुत हैं क्योंकि ऑनलाइन खरीदी से सारा मुनाफा बड़ी बड़ी कंपनियों को जाता है जिनमें काफी विदेशी कंपनियां भी हैं । ये कम्पनियाँ मुठ्ठीभर कर्मचारियों के बल पर बाजार के एक बहुत बड़े हिस्से पर कब्जा कर लेती हैं। ये कम्पनिया...